Breaking : बगैर अनुमति बिहार जाना..महंगा पड़ा बाबू साहब को.. कलेक्टर झा ने किया निलंबित!..

बलरामपुर.. कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बगैर अनुमति के बिहार जाने और बिहार से वापस लौटने वाले उद्यान विभाग के लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है..

दरअसल कोविड 19 के संक्रमण से बचने एहतियात के तौर पर पूरे देश मे 3 मई तक लॉक डाउन है..ऐसे में कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर जिले से सटी अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है..यही नही जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों को बगैर अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ने के निर्देश दिए गए है..बावजूद इसके कार्यालय सहायक संचालक उद्यान विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 02 रविशंकर सोनवानी 14 अप्रैल को बगैर अनुमति के औरंगाबाद (बिहार) गए थे..और 15 अप्रैल को वापस लौट कर अपने कार्यालय पहुँच कार्यो का निष्पादन कर रहे थे.

जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है..इसके साथ ही कलेक्टर ने सहायक ग्रेड 02 रविशंकर सोनवानी को कोरंटाईन में रखने के निर्देश मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए है