बलरामपुर : बिन बुलाए मेहमान बनकर मंच पर डटे रहे डिप्टी कलेक्टर… हमेशा मीडिया की सुर्खियों मे रहते है साहब!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…जिले में कल राज्योत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो और विभिन्न विभागों के उपलब्धियों के बीच सम्पन्न हुआ..और स्वाभाविक सी बात है कि..इतना बड़ा आयोजन जिले तमाम अधिकारी कर्मचारियों मेहनत से सफल हो पाया ..लेकिन बहुत ही कम लोगो को यह ज्ञात हो कि..मंच पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव यूडी मिंज के साथ जिला पंचायत प्रभात बेला मरकाम समेत कांग्रेस के पदाधिकारी और जिले के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे..इसी बीच मंच पर कोरिया जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर तुलसी दास मरकाम की उपस्थिति ने चौकाने का काम किया..हालांकि मुख्य अतिथि के कार्यक्रम से प्रस्थान के बाद सयुंक्त कलेक्टर आरएन पांडेय ने डिप्टी कलेक्टर तुलसी दास मरकाम से उनकी मंच पर मौजूदगी कारण जानना चाहा..और उन्हें वह कारण भी ज्ञात हो गया होगा कि..अपनी ड्यूटी छोड़ वे बलरामपुर में क्या कर रहे थे?..

बता दे कि डिप्टी कलेक्टर तुलसी दास मरकाम भी मीडिया का ध्यान अपनी ओर समय-समय पर बटोरते है..चाहे वह जशपुर जिले के बगीचा में तत्कालीन एसडीएम ज्योति बबली कुजूर के खिलाफ मोर्चा खोलना..या फिर अपनी जिला पंचायत सदस्य पत्नी के साथ बलरामपुर जिले में आयोजित होने वाले शासकीय कार्यक्रमो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है..यही नही वर्ष 2018 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में भी डिप्टी कलेक्टर सक्रिय रहे थे..तब उनकी पदस्थापना बतौर तहसीलदार सूरजपुर जिले में थी..

बहरहाल जिले के नवपदस्थ अधिकारियों को यह ध्यान ही नही रहा कि जिन्हें वे जनप्रतिनिधि समझ रहे थे..वे उनके ही विभाग का नुमाइंदा है..और पड़ोसी जिले में पदस्थ है..ऐसा नही है कि डिप्टी कलेक्टर मरकाम जहाँ पदस्थ है..वहाँ उन्हें राज्योत्सव के कार्यक्रम कोई जिम्मेवारी ना दी गई हो ..लेकिन वे तो अपने गृह जिले में बतौर अतिथि मंचस्थ थे!..

हालांकि इस सम्बंध मे कोरिया कलेक्टर से सम्पर्क करने की कोशिश की गई थी..लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया!..