Chhattisgarh News: बलरामपुर में वैष्णवी राईस मिल को प्रशासन ने किया सील, इस वजह से हुआ एक्शन

Balrampur News: कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर रामानुजगंज के पुरानडीह में स्थित वैष्णवी राईस मिल को सील कर दिया गया है, इसके साथ ही मिल संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर जिला व अनुभाग स्तर पर गठित टीम वैष्णवी राईस मिल का निरीक्षण करने के लिये पहुँची थी। निरीक्षण के दौरान राईस मिल के निरीक्षण पंजी का संधारण निर्धारित फार्मेट में नहीं होना पाया गया था, इसके साथ ही धान उठाव के लिए 4580 क्विंटल धान का डीओ काटा गया था और उक्त मिलर ने 3600 क्विंटल धान का उठाव किया, वहीं मिल में 2297 क्विंटल धान उपलब्ध होना चाहिए था। जबकि मौके पर 1720.20 क्विंटल धान नहीं पाया गया।

मिलर्स ने धान के उठाव के अनुपात में नागरिक आपूर्ति निगम व भारतीय खाद्य निगम में चावल भी जमा नहीं कराया गया था। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर उक्त मिल को सील किया गया है तथा छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग धान उपार्जन नियम 2016 के तहत् कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण टीम में धान खरीदी के नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर अनमोल विवेक टोप्पो, जिला खाद्य अधिकारी एस.बी. कामठे, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज गौतम सिंह शामिल थे।