2000 व 500 रुपये के नकली नोटों के साथ दो आरोपी गिरफ़्तार.. दो फ़रार

बलरामपुर..जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के रमेशपुर में विगत दिवस एक युवक द्वारा वहीं के एक मछली व्यवसायी को मछली खरीदने के बाद दो हज़ार का नकली नोट देने का मामला सामने आया था.. तथा व्यवसायी की शिकायत के बाद पुलिस ने नकली नोट के साथ आरोपियों को गिरफ़्तार कर मामले का खुलासा किया है…

जानकारी के अनुसार गत दिवस 07/10/18 को आरोपी रामनाथ गुजर निवासी गुडरु.. अरविंद कुमार निवासी रमेशपुर जो कि मछली बेचने का काम करता है उसके दुकान सेे 300 रुपये का मछली खरीदा और बदले में 2000 रुपये का नकली नोट देकर चला गया.. तथा मछली व्यवसायी द्वारा नकली नोट की पहचान कर लेने पर इस मामले की स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.. तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित कर उनके कुशल मार्गदर्शन में रघुनाथनगर पुलिस टीम ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की.. जिसमे रामनाथ गुजर आत्मज नरेश गुजर, उम्र 27 वर्ष व शंकर दयाल गड़ेरी आत्मज हेमराज पाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी जोगियानी के पास से दो हज़ार के सोलह व पाँच सौ के सत्रह नोट बरामद किए गए.. वहीं दो अन्य आरोपी राजाराम गड़ेरी व रामशरण गड़ेरी फ़रार हैं.. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध धारा 489(क)(ख)(ग) व 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की है.. तथा फ़रार आरोपियों की पतासाजी कर रही है…

इस पूरे कार्यवाही में थाना प्रभारी विनोद पासवान, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र, सामुदान टोप्पो, आरक्षक गौतम मरकाम, उमाशंकर सिदार, मनहरण मरावी, नारायण सिंह, अभिषेक पटेल की सराहनीय भूमिका रही…