फर्जी पिट पास का हुआ भंडाफोड़.. पुलिस की कार्यवाही में हो रही लेट लतीफी.?

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले की राजपुर पुलिस ने बीती रात एक गिट्टी से लदे एक हाइवा ट्रक को पकड़ा है..और मौके पर से पुलिस को फर्जी पिट पास बरामद हुए है..जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है..वही अब इस मामले में पुलिस जप्त किये गए..पिट पास को खनिज अमले से जांच कराने के बाद कार्यवाही की बात कह रही है!..

दरअसल क्रेशर संचालको को पिछले कुछ दिनों से फर्जी पिट पास के गिट्टी वाहनो के परिचालन की सूचना मिल रही थी.जिस पर क्रेशर संचालको ने राजपुर पुलिस से इस मसले पर हस्तक्षेप करने की मांग की थी..जिसके बाद पुलिस ने सन्देह के आधार पर चरगढ़ के क्रेशर प्लांट से गिट्टी लोड कर झारखण्ड जा रही हाइवा को पकड़ा था..और मौके पर से पुलिस ने फर्जी पिट पास बरामद किया है..यही नही उक्त वाहन में पुराने पीठ पास के बरामद होने के बाद क्रेशर संचालको विजय अग्रवाल,अभिषेक गोयल ने इस मामले में कार्यवाही करने पुलिस को लिखित आवेदन भी दिया है..ताकि फर्जी पिट पास के जरिये शासन को होने वाली राजस्व हानि पर लगाम लग सके..

बहरहाल पुलिस ने इस मामले में किसी इन पंक्तियों के लिखे जाने तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की है..और पुलिस अब इस मामले में खनिज विभाग से मार्गदर्शन लेने व हाइवा मालिक से पूछताछ की बात कह रही है..जबकि पुलिस ने एक साथ कई फर्जी पिट पास हाइवा से बरामद किए है..