ग्रामीणों ने कहा मजदूरी के लिए VLE और रोजगार सहायक घुमाते है साहब..!

@krishnmohankumar

बलरामपुर जिला पंचायत में आज देर शाम जिले के शंकरगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जोकापाठ आश्रित ग्राम जामपनी के दर्जन भर ग्रामीण पिछले दो वर्षों से मनरेगा मजदूरी भुगतान नही मिलने की शिकायत लेकर पहुँचे थे।

कही पैसा तो नही डकार गए ये सरकारी नुमाइंदे.?

दरसल सुदूर वनांचल में बसे ग्राम पंचायत जोकापाठ के आश्रित ग्राम जामपनी में बीते दो वर्षों पूर्व समतलीकरण तथा पौध रोपण के विकास कार्य स्वीकृति किये गए थे,और उक्त कार्यो में संलग्न मजदूरों को दो बरस बीत जाने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नही हो पाया था।

रोजगार सहायक और व्हीएलई घूमाते है साहब

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें गांव के रोजगार सहायक और व्हीएलई के द्वारा मजदूरी भुगतान के सम्बंध में गुमराह किया जाता है,जिससे त्रस्त होकर ये ग्रामीण जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव के नेतृत्व में जिला पंचायत पहुँचे थे,जिन्हें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिव अनन्त तायल ने जांच के बाद कार्यवाही करने का आस्वासन दिया है।

मनरेगा के मामलो में अधिकांश होती है शिकायत

जिले में अधिकांश मनरेगा मजदूरी भुगतान के मामले सामने आते रहे है,जिनमे रोजगार सहायकों और व्हीएलई की भूमिका सन्दिग्ध पाई जाती है,और प्रशासन मामले की जांचकर दोषियों पर कार्यवाही भी करती है।
बहरहाल देखने वाली बात तो यह है कि स्थानीय प्रशासन अब इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।