बलरामपुर : FIR के लिए जुटे अभियंता.. लेकिन लतखोरों में नही बनी सहमति.. जमकर हुई तू-तू मैं-मैं!..

बलरामपुर.. करजी में कल हुए मारपीट मामले को लेकर आज 50 से अधिक अधिकारी -कर्मचारी राजपुर थाना पहुँचे है..लेकिन रिपोर्ट लिखाने को लेकर थाने में ही आरईएस के ईई और एसडीओ के बीच जमकर तू -तू ,मैं- मैं हुआ ..जिसके चलते कुछ देर के लिए थाने में गहमा-गहमी का माहौल निर्मित हो गया..बता दे कि ईई देवांगन का कहना था कि उनसे मारपीट नही हुई..और वे एसडीओ प्रजापति पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने दबाव बना रहे थे..लेकिन एसडीओ का कहना है,की जिसकी पिटाई हुई वही एफआईआर दर्ज कराएगा!..

दरअसल राजपुर ब्लाक के ग्राम करजी में 15 लाख की लागत से निर्मित पुल का मूल्यांकन करने आरईएस विभाग की टीम ईई जितेंद्र देवांगन के नेतृत्व में करजी पहुँची थी..जांच टीम में 3 एसडीओ और 2 सब इंजीनियर शामिल थे..जिन्हें गांव के कुछ दबंग ग्रामीणों ने बंधक बनाकर मारपीट की थी..और मौके पर पहुँची पुलिस के बाद मामला शांत हुआ था..इसी बीच अपने मातहत अधिकारी-कर्मचारियों को छोड़कर ईई मौके से भाग गए थे..तथा एसडीओ और सब इंजीनियर थाने पहुँचे थे..जहाँ राजपुर एसडीएम बालेश्वर राम मौजूद थे..और वे आरईएस के अधिकारियों से घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहते देखे गए थे..लेकिन कल रिपोर्ट दर्ज नही कराया गया था..जिसके बाद आज आरईएस अधिकारी राजपुर थाना पहुँचे है..और रिपोर्ट लिखाने प्रार्थी बनने को लेकर ईई और एसडीओ में विवाद इन पंक्तियों के लिखे जाने तक जारी रहा!..