सिख समाज की जाग्रती यात्रा का स्वागत किया मुश्लिम युवा मंच ने

अम्बिकापुर

छ.ग. मुश्लिम युवा मंच ने एकबार फिर आपसी भाई चारे का पाठ लोगो को पढ़ाया है। इस संगठन के युवाओं ने सिख समुदाय द्वारा निकाली गई धार्मिक यात्रा का स्वागत किया है।  गौरतलब है की मुश्लिम युवा मंच ने दशहरे के दिन भी भगवान् श्री राम की शोभा यात्रा का स्वागत किया था और हिन्दू मुश्लिम एकता की मिसाल पेश की थी।  इसी क्रम में साहिबे कमाल श्री गुरु गोविन्द सिंह साहेब जी के 350 वे प्रकाश पर्व को समर्पित जाग्रति यात्रा का अंबिकापुर की पावन धरती पर आगमन हुवा।  जिसमे छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच के तरफ से एकता और भाई चारे का सन्देश देने के लिये जामा मस्जिद के पास जयस्तंभ चौक में भव्य स्वागत गाजे बाजे के साथ किया गया, जिसमे जलपान के साथ – साथ फूलो की बारिस कर सिख समुदाय के लोगो को बधाई दी गई और सिख समुदाय के प्रोग्राम प्रबंधक द्वारा मुस्लिम युवा मंच को साफा पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

बहरहाल समाज में हर धर्म के लोग अगर इसी भावना से एक दूसरे के साथ कदम से कदम कदम मिलाकर चलने लगे तो देश प्रगति के पथ पर और अधिक तरक्की कर सकेगा। इसी उद्देश्य के साथ मुश्लिम युवा मंच ने काबिलेतारीफ काम शुरू किया जिसकी तारीफ समाज का हर वर्ग कर रहा है।

https://fatafatnews.com/happy-diwali-wasim-akram-airman-muslim-youth-forum/