11 दिनो से लापता छात्रा अब परिजनो के साथ….

MAINPAT, SURGUJA
MAINPAT, SURGUJA

अम्बिकापुर 

  • मैनपाठ के बरिमा कोरवा आश्रम से थी लापता
  • पैदल मामा के घर धर्मजयगढ निकली थी मासूम दुर्गावति
  • एक परिवार ने 8 वर्षीय बालिका को सुरक्षित अपने पास रखा था 
  • छात्रा की जानकारी देने वाले परिवार को दस हजार के ईनाम की घोषणा

10567505_732962786749527_1230040595_n

DURGAVATIरगुजा के मैनपाठ क्षेत्र से लापता छात्र सही सलामत अपने परिजनो के पास पंहुच गई है, दरअसल मैनपाठ के बरिमा गांव मे संचालित शासकीय कोरवा आश्रम मे रह कर, तीसरी कक्षा मे पढने वाली आठ वर्षीय मासूम दुर्गावति 18 जुलाई को रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। जिसके बाद आश्रम प्रंबधन द्वारा इसकी शिकायत क्षेत्र के कमलेश्वरपुर थाने मे दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद से ही इसकी तलाश जारी थी, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नही चला था। जिसके चलते सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने आठ वर्षीय छात्रा को ढूढने वाले के लिए 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया था।

10564769_732962196749586_2020356724_n

 

 

 

अब जब छात्रा मिल गई है तो पता चला है कि 18 तारिख को सुबह ही छात्रा पैदल अपने मामा के घर धर्मजयगढ के लिए निकल गई थी, लेकिन रास्ता भटक कर वो मैनपाठ के जंगल से लगे , रायगढ जिले के कंचिरा गांव पंहुच गई, जंहा उसे कोरवा जाति के एक परिवार ने सही सलामत रखा था। जिसके बाद आज कंचिरा के ग्रामीणो ने गुमशुदा छात्रा के बताए अनुसार उसे कमलेश्वरपुर थाना पंहुचा दिया। और अब 11 दिनो से रहस्यमयी ढंग से लापता मासूम छात्रा दुर्गावति अपने परिजनो के पास पंहुच गई है।