Story Of Success: सफ़लता की कहानी: नगर की रानू खलखो बनी जज, हासिल किया 17वाँ रैंक, परिवार में खुशी माहौल

अनिल उपाध्याय/सीतापुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित सिविल जज के परीक्षा परिणाम में नगर की मेधावी छात्रा रानू खलखो ने सफलता हासिल की है। रानू ने अपने दूसरे प्रयास में 17वी रैंक हासिल करते हुए सिविल जज के लिए चुनी गई है। इनकी इस सफलता से घर मे खुशी का माहौल है। प्रारंभ से ही पढ़ाई में अव्वल रही रानू पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो एवं स्नेहलता खलखो वरिष्ठ प्राध्यापक शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय की पुत्री है। दादा दादी एवं माता पिता का शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ाव होने के कारण घर में शुरू से ही रानू को पढ़ाई का माहौल मिला। रानू की प्रारंभिक शिक्षा चाइल्ड एजुकेशन सेंटर सीतापुर से हुई है। यहाँ के बाद हायर सेकंडरी की पढ़ाई युग चेतना पब्लिक स्कूल भिलाई से पूरी की। जिसके बाद रानू ने एलएलबी की पढ़ाई के लिए हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ कॉलेज रायपुर में दाखिला लिया। यहाँ से उत्तीर्ण करने के बाद वो एलएलएम की पढ़ाई के साथ सिविल जज की परीक्षा की तैयारी भी कर रही। तैयारी के दौरान सिविल जज परीक्षा के पहले प्रयास में रानू असफल रही। दूसरे प्रयास में रानू ने 17वी रैंक हासिल करते हुए सफलता प्राप्त की और सिविल जज के लिए चुन ली गई।

उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी दादी, माता पिता एवं गुरुजनों समेत कड़ी मेहनत एवं दृढ़ संकल्प को दिया है। रानू ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। कड़ी मेहनत के साथ लगन से की गई पढ़ाई से एक दिन सफलता अवश्य हासिल होगी। इसलिए मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए।