तस्करों ने वन भूमि पर कब्ज़ा करने… शुरू कर दी पेड़ो की अवैध कटाई… मौक़े पर पहुंचे तो थे अफ़सर.. लेकिन

अम्बिकापुर. सरगुजा जिले में लकड़ी तस्कर व अवैध कब्जा धारियों ने फारेस्ट की भूमि पर अवैध कब्जा करने को लेकर जंगल में अवैध कटाई करना प्रारंभ कर दिया था। इस बात की सूचना अम्बिकापुर के वन परीक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे को जैसे ही लगी वह अपने दल बल के साथ अम्बिकापुर वन परिक्षेत्र के करदोनी जंगल में पहुंच गए। जहां सैकड़ों की संख्या में सागोंन, सरई जिसे मिश्रित कई पेड़ कटे हुए पाए गए और पेड़ों को काटकर जमीन को समतल कर वहां जमीन कब्जा करने का प्रयास भी किया जा रहा था।

मौके पर पहुंचे वन परीक्षेत्र अधिकारी की टीम को वहां से कोई व्यक्ति तो हाथ नहीं लगा पर सैकड़ों की संख्या में कटे हुए पेड़ वह पेड़ काटने के कुछ हथियार बरामद हुए लकड़ी तस्करों को वन विभाग की टीम की आने की भनक लग गई। जिससे वे काटे गए पेड़ों को छोड़कर फरार हो गए, जिनकी तलाश वन विभाग के अधिकारी कर रहे हैं।