शाम चार बजे तक नही मिल सका कोविड केयर सेंटर में खाना…नाश्ते के बाद उपवास रहे लोग.. चरमराई व्यवस्था..

बलरामपुर…वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार चिंतित है..और सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर पानी की तरह पैसे भी बहा रही है..तो वही दूसरी ओर कोविड केयर में भर्ती मरीजों को भूखे रहकर ईलाज कराना पड़ रहा है..

दरअसल बलरामपुर के आरागाही में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है..जहाँ मौजूदा दौर में लगभग 50 से अधिक मरीज भर्ती है..भर्ती मरीजों में महिलाएं, पुरुष व बच्चे भी शामिल है..कोविड के उपचार के दौरान खाना खाने के बाद दो टाईम दवा का खुराक मरीजो को दिया जाता है.. लेकिन आज कोविड केयर के मरीजो को आज शाम 4 बजे तक खाना नसीब नही हो सका..उन्हें सुबह 10 बजे नाश्ता दिया गया था..जिसके बाद वे लंबे समय तक भूखे रहे ..या यूं कहें कि उपवास थे..

बता दे कि राज्य सरकार के गाइड लाइन के मुताबिक कोविड सेंटर में खाने का अलग मैन्यू है..और अब तो सरकार ने प्रति मरीज 200 ₹ थाली के हिसाब से नया टेंडर जारी भी कर दिया है..मगर नया टेंडर जारी होने के बाद आज पहले ही दिन व्यवस्था चरमरा गई है..