बूचड़खाने ले जा रहे 16 नग मवेशी के साथ तस्कर गिरफ्तार



सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

सरगुजा: पशु तस्करो का सुरक्षित ठिकाना बन चुका गाँव पेंट से बूचड़खाने ले जा रहे 16 नग मवेशी के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विगत काफी दिनों से पेंट पशु तस्करो का सुरक्षित ठिकाना बन गया है। जहाँ से तस्करो का अवैध रूप से पशु तस्करी का काम बेखौफ जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार आदर्शनगर सीतापुर निवासी गौ सेवा समिति के सदस्य भवानी सिंह को सूत्रों से पता चला कि मैनपाट के तराई गाँव पेंट में अवैध रूप से पशुओं को बूचड़खाना ले जाया जा रहा है। इन्होंने इस संबंध में पुलिस को अवगत करा अवैध रूप से बूचड़खाना ले जा रहे तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की। पुलिस ने बिना मौका गवाएं दलबल समेत पशु तस्कर की गिरफ्तारी हेतु पेंट पहुँची।

जहाँ हाँकते हुए बूचड़खाने ले जा रहे पशु तस्कर अजीमुद्दीन खान आ आबिद खान 39 वर्ष ग्राम सुरता श्रीनगर सूरजपुर को धर दबोचा। पकड़े गए तस्कर के पास से पुलिस ने गाय-बैल मिलाकर कुल 16 नग मवेशी बरामद किया।उक्त पशु तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6,10 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।