Mainpat Mahotsav 2022: कल होगा मैनपाट महोत्सव का आगाज, पहले दिन ये कलाकार देंगे प्रस्तुति; जानें मिनट-टू-मिनट पूरा कार्यक्रम

अम्बिकापुर. सरगुजा के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट में तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ 11 मार्च को अपराह्न 01ः30 बजे से मैनपाट के रोपाखार जलाशय के समीप होगा. छतीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. समारोह में लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, छतीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, जनपद पंचायत अध्यक्ष उर्मिला खेस्स एवं ग्राम पंचायत रोपाखार की सरपंच सविता मांझी विशिष्ट अतिथि होंगे.

महोत्सव के पहले दिन 11 मार्च को मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास अपने ओजस्वी कविता के द्वारा दर्शकों में जोश भरेंगे, वहीं छत्तीसगढ़ी गायक दिलीप षडंगी के मनमोहक गीतों से शमा बांधेगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रातः 11 बजे से आशा पाण्डेय के द्वारा वंदना, 11ः05 से 11ः10 सुरेश कुमार, 11ः10 से 11ः20 तिब्बती समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11ः20 से 1ः30 वशीम कुरैसी, 1ः20 से 1ः30 अनन्या मिश्रा एवं अंतरा मिश्रा, 1ः35 से 1ः43 द अनस्टापेबल क्रु सोनिया बघेल, अनुराग बेक, 1ः48 से 1ः54 दीपक एवं साथी बैंड, 1ः54 से 2ः04 अजीत कुमारी कुजूर, 2ः04 से 2ः14 सृष्टि भदौरिया, 2ः14 से 2ः20 कु. सताक्षी वर्मा, 2ः20 से 2ः50 प्रशांत सिंह ठाकर, 3 से 3ः02 स्तुति जायसवाल राजकीय गीत का गायन  3ः30 से 5ः00 डॉ. कुमार विश्वास, 5 से 5ः10 (शॉल सेकर्स) डांस एण्ड स्पार्क डांस ग्रुप कलकत्ता , 5ः10 से 5ः25 ओम अग्रहरी, 5ः30 से 5ः40 शिव झांकी, 5ः40 से 6ः10 लोरिक चंदा चंदेनी एवं गौतम चौबे छत्तीसगढ़ी लोकगाथा, 6ः10 से 6ः30 ब्रजेश शर्मा द लाईव बैंड, 6ः30 से 7ः00 स्तुति जायसवाल, शीतल यादव एडं ग्रुप लव मी इंडिया फेम, 7 से 7ः10 अजय अटपट्ट, 7ः10 से 8ः50 सुनील मानिकपुरी एवं साथी, 8ः50 से 10ः30 दिलीप षड़गीं एवं साथी द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत की की प्रस्तुति होगी.