Chhattisgarh News: नकल करते पकड़े जाने पर 10वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, छत पर जाकर ख़ुद को लगाई आग

जांजगीर-चांपा. जिले में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने नकल करते हुए पकड़े जाने पर आत्मदाह कर लिया. ये बात सामने आ रही है कि बोर्ड एग्जाम में नकल करते हुए पकड़े जाने पर छात्रा ने इस घटना को अंजाम दिया.

घटना बीती दरमियानी रात की बताई जा रही है. पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव की रहने वाली दसवीं की छात्रा ने बीती रात अपने घर की छत पर आग लगा ली. परिजनों ने जब उसकी चीख पुकार सुनी तो दौड़ कर छत पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. छात्रा आग की लपटों से बुरी तरह झुलस गई थी. परिजनों ने इस बात की सूचना पामगढ़ थाने में दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू की.

मामले में परिजनों ने पामगढ़ पुलिस को बताया है कि 8 मार्च को शासकीय हाई स्कूल धाराशिव में कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान का पेपर देने के दौरान वह नकल करते हुए पकड़ी गई थी. जिसके बाद से ही वह गुमसुम रहती थी. आशंका जताई जा रही है कि इसी परेशानी से जूझते हुए छात्रा ने खुद को आग लगा ली.