Mahamaya Cup क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सत्तीपारा ने मारी बाजी, तीन लाख जीत लिए; इंदौर स्पार्टन को 9 रनों से हराया

अम्बिकापुर. Cricket Tournament: सरगुजा संभाग की सबसे बड़ी इनामी राशि की क्रिकेट प्रतियोगिता महामाया कप कल्कि एकादश सती पारा ने जीत ली। फाइनल मैच में इंदौर स्पार्टन को 9 रनों से हराया। मैन ऑफ टूर्नामेंट कल्कि इलेवन के बल्लेबाज किरण पावर रहे। समापन समारोह के मुख्यातिथि श्रम कल्याण मण्डल के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद थे। अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता संजय अम्बष्ट ने की। विशिष्ट अतिथि अग्रवाल सभा अध्यक्ष संजय मित्तल, भाजपा नेता गोपाल सिन्हा, शैलेश सिंह एवम  विश्वविजय सिंह तोमर थे।           

छत्तीसगढ़: वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल, मैदानों में 3.67 करोड़ की लागत से तैयार होंगी खेल सुविधाएं

महामाया कप क्रिकेट में देश भर की 32 टीमों ने भाग लिया।फाइनल मैच कल्कि इलेवन सती पारा और इंदौर स्पार्टन के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कल्कि इलेवन की टीम निर्धारित 8 ओवर में 69 रन बनाया। जवाब में  इंदौर की टीम 8 विकेट खोकर 60 रन ही बना पाई। विजेता टीम को तीन लाख इक्यावन हजार रुपये और ट्रॉफी, उप विजेता को एक लाख इक्यावन हजार रुपये और ट्रॉफी दिया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट को इलेक्टिक स्कूटर मिला अन्य कई आकर्षक इनाम दिए गए। अंपायर रजनीश सिंह और रोचक मेवाती और अमन शर्मा थे।

Women’s Day Special: बस्तर फाइटर्स की कमांडों सुनैना ने प्रेगनेंसी के 7वें महीने तक की जंगल गश्त, जानिए संघर्ष की कहानी!

विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए शफी अहमद ने कहा सतीपारा की टीम को बधाई, इंदौर की टीम को मायूस होने की जरूरत नहीं है। पिछली उप विजेता सती पारा ने इस बार उलटफेर किया। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को बेहद सफल आयोजन की बधाई दी। टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति के संजय गुप्ता, सुधाकर सिंह,आलोक सिंह,विशाल मिंज, आशुतोष प्रजापति, जॉनी, सतीश बारी, सिप्पू सिंह, सुमित सिंह, अब्दुल रब, प्रकाश शर्मा, अजय शर्मा, राहुल सिंह, समीर श्रीवास्तव, टुन्ना, अंशु सिंह, मेंडीस, लोकनाथ, राजेश अग्रवाल, संकल्प वर्मा, मोंटी, दानिश, सतीश त्रिपाठी, सतीश मिश्रा, जीतू, शुभम केशरी, बृजेश राय, विपिन पांडेय सक्रिय रहे।

अपहरण एवं लूटपाट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

कई आईएएस ऑफिसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार, GAD ने जारी किया आदेश