Developed India Sankalp Yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन, ग्रामीणों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दी गई जानकारी

अनिल उपाध्याय/सीतापुर:-केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देने विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया। ग्राम पंचायत आरा एवं ललितपुर में आयोजित संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुए लोगो से योजना का लाभ उठाने की बात कही गई। संकल्प यात्रा के दौरान विभागों द्वारा जनहित में चलाए जा रहे योजनाओं का स्टाल लगाया गया था। जहाँ उज्ज्वला योजना पीएम जनधन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान भारत योजना सुकन्या योजना पीएम विश्वकर्मा योजना पीएम किसान सम्मान योजना किसान क्रेडिट कार्ड पीएम पोषण अभियान पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना समेत अन्य सभी योजनाओं के बारे में लोगो को विस्तार से बताया गया। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित लोगो ने अपना अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। इस दौरान एलईडी के माध्यम से शिविर में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एलबी नीलम सोनी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सीईओ जपं एस के मरकाम तहसीलदार रामराज सिंह पीओ मनरेगा सत्येंद्र तिवारी उपअभियंता अमरनाथ राय एसएडीओ कृषि हरिराम एक्का समेत सरपंच सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।