Chhattisgarh News : यज्ञ मण्डप परिक्रमा के पश्चात भव्य कलश यात्रा व मातृ शक्तियों की उपस्थिति में शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ महेशपुर में श्री गणेश महायज्ञ

क्रांति रावत/उदयपुर

सोमवार को रेणुका नदी तट के किनारे स्थित महेशपुर शिव धाम में श्री श्री 108 यज्ञ सम्राट सियाराम दास जी महाराज खाखी बाबा मठ हींगोली महाराष्ट्र के नेतृत्व में 21 कुंडीय श्री गणेश महायज्ञ का शुभारंभ यज्ञ मण्डप परिक्रमा के पश्चात भव्य कलश यात्रा व हजारों मातृ शक्तियों की उपस्थिति में भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। स्थानीय शैला नृत्य बायर नृत्य करमा नृत्य तथा विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा स्वस्ति वाचन द्वारा बाबा सियाराम दास जी का भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा के दौरान विभिन्न अखाड़ों से आये नागा साधुओं के द्वारा अदभुत कर्तव्य दिखाया गया। उत्तरवाहिनी रेणुका नदी से बाबा सिया राम जी दास महाराज के द्वारा गंगा जमुना एवं सरस्वती का आह्वान कर जल मातृका का पूजन किया गया तत्पश्चात कलश यात्रा में शामिल मातृ शक्तियों द्वारा जल भरने का कार्य किया गया जल भरकर मातृ शक्ति यज्ञ मंडप पहुंचे। यज्ञ मंडप में वेदी निर्माण का कार्य विद्वान पंडितों ब्राह्मणों द्वारा किया जा रहा है।

मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से यज्ञ प्रारंभ होगा। दोपहर 1:00 बजे से साधु संतों का प्रवचन प्रारंभ होगा। इस यज्ञ में सोमवार को 4 से हजार लोग शामिल हुए 1हजार के करीब महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई।

आयोजन के मद्देनजर थाना प्रभारी उदयपुर धीरेंद्र नाथ दुबे एवं ए एस आई राजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 50 की संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी। बड़ी वाहनों को बेरिकेडिंग कर यज्ञ स्थल से दूर रोक दिया गया ताकि यज्ञ में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।

कलश यात्रा के बाद भंडारा की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई थी साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए रुकने की अलग-अलग टेंट पंडाल की व्यवस्था भी की गई है। आयोजन में विभिन्न मठों एवं अखाड़ा के शंकराचार्य के आने की बात भी बताई जा रही है।