Ambikapur: स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में रिया बखला ने विकासखंड में हासिल किया पहला स्थान

अनिल उपाध्याय/सीतापुर..समग्र शिक्षा अंतर्गत समझ आधारित पठन को विकसित करने के उद्देश्य से खंड स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में संकुल स्तर से चयनित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने भाग लिया।

स्पीड रीडिंग इस प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग की कु रिया बखला ने पूरे विकासखंड में प्रथम स्थान हासिल किया। साहिल चौहान ने दूसरा एवं ओम कश्यप एवं मीनाक्षी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक वर्ग में कु खुशबू दास प्रथम, आदर्श तिग्गा एवं कु कोमल सोनी द्वितीय एवं सुरेखा तिर्की एवं तोशराम प्रधान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सिंह सेंगर, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश सोनी एवं बीआरसी रमेश सिंह के द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

इस दौरान बी आर पी (समावेशी शिक्षा) मीना गुप्ता, शिक्षक नीरज गुप्ता, रवि शंकर गुप्ता सुशील मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Also Read More – CG shikshak Bharti 2024: शिक्षक भर्ती के लिए नए नियम तैयार, इस बार प्राइमरी-मिडिल टीचर भर्ती में इस डिग्रीधारियों को नहीं मिलेगी एंट्री, CG TET की Exam 7 जुलाई को!

CG नियुक्ति पत्र: नए चयनित व्याख्याताओं को शिक्षा मंत्री ने दिए नियुक्ति पत्र, अभ्यर्थियों ने सरकार का जताया आभार

CG Entrance Exam 2024: पीईटी, पपीपीएचटी, पीपीटी एवं प्री एमसीए Online रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब हैं Exams!

Vyapam द्वारा निकाली गईं किसी भी भर्ती परीक्षा का फॉर्म कैसे भरें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप आसान तरीका में..

Big Breaking: होली से पहले कर्मचारियों को मिली बड़ी तोहफ़ा, 7th Pay Commission में बढ़ोतरी का आदेश जारी,15 हज़ार तक बढ़ेगा सैलरी