एनएसयूआई के दो गुटों में मारपीट, छात्र संघ अध्यक्ष की पिटाई

  • जोगी खेमे के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष व एक अन्य कार्यकर्ता पर मामला दर्ज  

अम्बिकापुर

मंगलवार को अम्बिकापुर नगर के पीजी कॉलेज महाविद्यालय में एनएसयूआई के दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। छात्र संघ अध्यक्ष की पिटाई से कार्यकर्ता और बौखला गये और दोनों में मारपीट का दौर चलता रहा। सूचना पर गांधीनगर पुलिस कॉलेज परिसर पहुंच दोनों कार्यकर्ताओं को अलग गया। पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष सतीश बारी की रिपोर्ट पर जोगी खेमे के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह व उपेंद्र पांडेय पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक जोगी खेमे के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह के  नेतृत्व में पीजी कॉलेज परिसर के अंदर आमसभा किया जा रहा था। जिस समय सभा हो रही थी उसी समय एलएलबी, पर्यावरण और भूगोल की परीक्षा चल रही थी। प्राचार्य द्वारा एक पीयून को कॉलेज परिसर के अंदर कार्यक्रम स्थल पर भेजकर लाउड स्पीकर बजाने मना किया गया। कुछ देर बाद छात्र संघ अध्यक्ष सतीश बारी मौके पर पहुंचे और परीक्षा होने का हवाला देते हुये व लाउड स्पीकर न बजाने की बात  कही, जिस पर छात्र संघ अध्यक्ष की पिटाई हो गई। छात्र संघ अध्यक्ष के साथ मारपीट की खबर पर कॉलेज के छात्र व खेमा आक्रोशित हो उठा और कॉलेज परिसर के अंदर ही दोनों खेमा आपस में भिड़ गये। छात्र संघ अध्यक्ष सतीश बारी का कहना है कि कॉलेज में लाउड स्पीकर के कारण एलएलबी व पर्यावरण व भूगोल की वार्षिक परीक्षा में छात्रों को व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। मना करने पर जिस तरह मारपीट किया गया है वह अनुचित है।