सरगुजा : सेक्टर अधिकारी समेत 16 पर गिरी निलंबन की गाज..

अम्बिकापुर
  • सेक्टर अधिकारी सहित 16 कर्मचारी निलम्बित
  • जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु सेन की कार्रवाई 
  • निर्वाचन कार्य मे लापरवाही और अनुपस्थित रहने का मामला
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन द्वारा लोकसभा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने एवं कत्र्तव्य से अनुपस्थित रहने के कारण के कारण 1 सेक्टर अधिकारी एवं 15 मतदान कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि जल संसाधन संभाग अम्बिकापुर के उप अभियन्ता श्री फरदी नंद तिग्गा को अम्बिकापुर विधानसभा अन्तर्गत केदमा, भकुरमा, लालपुर एवं केदमा मतदान केन्द्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त करते हुए 24 अप्रैल को मतदान कार्य पूर्ण कराने का दायित्व सौंपा गया था। श्री तिग्गा द्वारा 23 अप्रैल को अपने सेक्टर के मतदान दलों के पहॅुचने तथा 24 अप्रैल को माॅक पोल, मतदान प्रारम्भ होने की सूचना उपलब्ध नहीं कराने के कारण कलेक्टर द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। निलम्बन अवधि में श्री तिग्गा का मुख्यालय कार्यपालन अभियन्ता जल संसाधन संभाग अम्बिकापुर कार्यालय नियत किया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
इसी तरह पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी के रूप में कत्र्तव्यस्थ लुण्ड्रा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रधानपाठक श्री सुंदर राम, सहायक शिक्षक पंचायत श्री आशीष कुमार गुप्ता, शिक्षक पंचायत श्री राकेश कुमार वर्मा, उदयपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक शिक्षक पंचायत श्री तेज राम एक्का, अम्बिकापुर बीईओ कार्यालय के सहायक शिक्षक पंचायत श्री दयानंद पाण्डेय, प्रधानपाठक श्री कृष्ण प्रसाद गुप्ता, प्रधानपाठक श्री हरिहर प्रसाद गुप्ता, सहायक शिक्षक पंचायत श्री दीपक प्रधान मैनपाट बीईओ कार्यालय के व्याख्याता पंचायत श्री श्याम बिहारी कुजूर, प्रधानपाठक श्री बिलास राम, सहकारी संस्थाए अम्बिकापुर के वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री अर्जुन राम, महिला एवं बाल विकास अम्बिकापुर के सहायक ग्रेड-2 श्री जगत नारायण सिंह को बिना पूर्व सूचना के अपने कत्र्तव्य से अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। रेशम बीज एवं धागा अम्बिकापुर के फील्डमैन श्री सहदेव राम, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर के प्रधानपाठक श्री मानसाय राम को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तथा बीईओ कार्यालय सीतापुर के प्रधानपाठक श्री अमरसाय केरकेट्टा चुनाव ड्यटी के दौरान शराब के नशे की हालत में पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।