संविलियन की मांग पर MP के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी लगे मुहर : मनोज वर्मा

अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ सरगुज़ा के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने रायपुर से प्रातान्ध्यक्ष के चुनाव उपरांत लौटने पर बताया कि संगठन के समस्त जिलाध्यक्षकों की बैठक रायपुर आयोजित थी जिसमे सर्वसम्मिति से संजय शर्मा को पुनः प्रांताध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है।  श्री वर्मा ने बताया कि  21/1/2018 रविवार को भामाशाह सामुदायिक भवन शंकर नगर रायपुर में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ 5093 के प्रांतीय प्रबंध कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में संघ के नियमावली अनुसार प्रांताध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत संजय शर्मा को समस्त जिलाध्यक्ष, प्रांतीय पदाधिकारियो व ब्लॉक अध्यक्षों/ सदस्यों द्वारा अगले कार्यकाल के लिये निर्विरोध प्रांताध्यक्ष निर्वाचित किया गया। प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा वह कुशल व्यक्तित्व है। जो कि पूरे छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी साथियों के आवाज को शासन तक पहुचाया है।सही रणनीति ,सही फैसला, एवं शिक्षक साथियों के हित मे फैसला लेकर सदैव शासन से प्राप्त लाभ को सभी साथियो तक पहुँचाया है । साथ ही मनोज वर्मा ने मध्यप्रदेश में शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर हर्ष जताते हुए मध्यप्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया व वँहा के मख्यमंत्री शिवराज सिंह को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि निश्चित ही शिवराज सिंह चौहान सवेंदनशील मुख्यमंत्री है जो वर्षों से लम्बित मांग को पूरा किये । मध्यप्रदेश हमारा मातृ राज्य है और वही से शिक्षाकर्मियों की भर्ती प्रारम्भ हुई थी। अब वँहा संविलियन होने पर छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों की संविलियन की मांग और पुख्ता हुई है, साथ ही यंहा के मुख्यमंत्री जी से भी इस हेतु अपेक्षा बढ़ गई है। रायपुर बैठक में जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह , जिला महामंत्री अरविंद सिंह , रणबीर सिंह चौहान ,राकेश पांडे सहित सभी विकासखण्ड के विकासखण्ड अध्यक्ष उपस्थित रहे।