वायुपुत्र हनुमान मंदिर एवं स्वयं प्रगट पांचपेड़ हनुमान मंदिर मे उमडी श्रर्दालुओ की भीड

अम्बिकापुर/बतौली

बतौली के थाना रोड पर स्थित वायुपुत्र हनुमान मंदिर एवं भटको के स्वयं प्रगट पांचपेड़ हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर विविध आयोजन हुए। इस दौरान दोनों ही मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर एक दिन पहले से अखंड रामायण का पाठ भटको के पंचमुखी हनुमान मंदिर में आयोजन किया गया। अखंड रामायण पाठ में स्थानीय रामायण मंडली के द्वारा रामायण पाठ की गई। इस दौरान काफी संख्या में भटको ग्राम के हनुमान भक्त मौजूद रहे, मंदिर परिसर में आज सुबह से ही भक्तों की काफी भीड़ नजर आई बतौली विकासखंड के अनेक ग्राम पंचायतों से भारी संख्या में भटको स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर लोगों ने हनुमान जी की पूजा व आरती की,व दोपहर से शुरू हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। जो देर शाम तक चलता रहा।
वहीं थाना रोड में सुरेश चन्द्र गुप्ता के निवास के समीप विराजित सार्वजनिक वायुपुत्र हनुमान मंदिर में भी हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर अखण्ड रामायण व भण्डारे का आयोजन किया गया था। इस दौरान स्थानीय व बाहर से आये रमायण मंडली के लोगों के द्वारा अखंड रामायण का पाठ किया गया, इस दौरान बतौली क्षेत्र से भी कई लोग अखंड रामायण पाठ में शामिल हुए। यहां भी सुरेश चंद्र गुप्ता परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण भोजन व भंडारे का आयोजन किया गया था सुबह पूजन व आरती के बाद हवन की गई इस दौरान नगर के लोगों ने पूजा में शामिल होकर आरती व हवन का लाभ प्राप्त किया। हवन के बाद ब्राह्मण भोजन वह विशाल भंडारे का आयोजन शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। स्थानीय श्रद्धालु मंदिर के दर्शन पश्चात भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए, सार्वजनिक वायुपुत्र हनुमान मंदिर के भंडारे में विशेष रुप से सुरेश गुप्ता परिवार के सदस्यों ने देर शाम तक लोगों को भंडारे का प्रसाद खिलाया। इस दौरान वायुपुत्र हनुमान मंदिर में विशेष रुप से आलोक गुप्ता,अचल गुप्ता,अभय गुप्ता,दृशु गुप्ता,मयंक गुप्ता का विशेष योगदान रहा।