महिलाएं मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें-अपर कलेक्टर

अम्बिकापुर 08 मार्च 2014

 

  • मतदाता जागरूकता अभियान की ग्रामसभाएं
  •  अपर कलेक्टर ने महिलाओं से उनकी समस्याओं एवं मतदान के संबंध में बातचीत की
  • अपर कलेक्टर के आग्रह पर ग्राम सभा में नवमतदाताओं ने नाम जुड़वाने के लिए फार्म 6 भरें
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित ग्रामसभा में शामिल होकर अपर कलेक्टर श्री नीलम नामदेव एक्का ने महिलाओं को मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने एवं मतदान कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने का आग्रह किया है। अपर कलेक्टर श्री एक्का ने आज महिला मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सीतापुर क्षेत्र के सुदूर ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष ग्रामसभाओं में शामिल होकर महिलाओं को संकल्प दिलाया। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राधापुर, चलता, प्रतापगढ़, रजौटी, गिरहुलडीह, नवापारा और ग्राम पंचायत सोनातराई में आयोजित ग्रामसभा में सैकड़ों महिलाएं एकत्र हुई और 24 अप्रैल को होने वाले मतदान में वोट डालने का संकल्प लिया।

surguja adm1

अपर कलेक्टर ने इन ग्रामों का सघन भ्रमण करते हुए महिलाओं से उनकी समस्याओं एवं मतदान के संबंध में बातचीत की। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल हुई महिलाओं को बधाई देते हुए लोकतंत्र में भी अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया। महिला दिवस पर आयोजित इस विशेष ग्रामसभा में समाज और देश में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए श्री एक्का ने बताया कि आधी दुनिया महिलाओं की है। अतः वे बराबरी और अधिकार के साथ विकास और नियोजन में आगे आएं।
नवमतदाताओं ने उत्साह और उमंग से जुड़वाया नाम
अपर कलेक्टर के आग्रह पर ग्राम सभा में नवमतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ अपना नाम जुड़वाने के लिए फार्म 6 भरें। ग्राम पंचायत प्रतापगढ़ में महाविद्यालयीन छात्रा साक्षा अग्रवाल, अंकिता गोयल, अनामिका अग्रवाल, पूना शर्मा, सोनम शर्मा एवं गिरहुलडीह पंचायत के राजकुमारी, सुखरीता, मेमना और हरमिया सिंह ने ग्रामसभा स्थल पर ही फार्म भरा। इन युवतियों ने बताया कि वे पहली बार मतदान करेंगी और अपने सहेलियों को भी इस हेतु प्रेरित करेंगी।