नरेन्द्र मोदी कप क्रिकेट प्रतियोगिता के बारहवे दिन चार नाकआउट मैच,

NARENDRA MODI CUP CRICKET TURNAMENT AMBIKAPUR,भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता
BJP MAHILA MORCHA

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने विजेता को दिया पुरस्कार

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नरेन्द्र मोदी कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के बारहवें दिन चार 32 नाकआउट मैच आज 12.02.2014 को खेले गये। पहला मैच सितारा इलेवन षिवपुर व डी0सी0सी0 के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सितारा इलेवन षिवपुर की टीम निर्धारित 12 ओव्हरो में 61 रनों का लक्ष्य दी, जिसके जवाब में डी0सी0सी0 की टीम 61 रन ग्यारहवें ओव्हर में बना ली। रोमांचक मुकाबले में डी0सी0सी0 5 विकेटों से विजयी रहा तथा बडे़ उलटफेर से मजबुत मानी जा रही सितारा इलेवन षिवपुर टुर्नामेंट से बाहर हो गई। मैच के मैन आफ द मैच योगा रहे, जिन्होने अपने टीम के लिए 13 रन बनाया तथा गेंदबाजी करते हुए एक महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाया, जिन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेष कार्यसमिति सदस्य पीयुष त्रिपाठी व अमित सिन्हा ने पुरस्कृत किया।

दूसरा मैच देवीगंज युवा क्लब व नाईट वारियर्स के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर नाईट वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओव्हरो में महज 85 रनों का छोटा लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में देवीगंज युवा क्लब की टीम 60 रन ही बना सकी, नाईट वारियर्स ने 24 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। मैच में मैन आँफ दी मैच लुकस रहे, जिन्होने तीन विकेट लेते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई, जिन्हे कार्यक्रम अतिथि मधुसुदन षुक्ला ने पुरस्कार दिया।

NARENDRA MODI CUP CRICKET AMBIKAPUR
NARENDRA MODI CUP AMBIKAPUR

तीसरा मैच स्टुडेन्ट एकेडमी व साक्षरता क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें स्टुडेन्ट एकेडमी  ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओव्हरो में 84 रन बनाये, जिसके जवाब में साक्षरता क्रिकेट क्लब की टीम 67 रनों पर ही ढेर हो गई। 17 रनों से स्टुडेन्ट एकेडमी की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। मैच के मैन आँफ द मैच सुरेंद्र रहे, जिन्होने अपनी टीम के लिए 5 विकेट लिए, तथा 4 गेंदो पर लगातार चार विकेट लिए, जिन्हे मैच के मुख्य अतिथि उदयपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद हर्ष ने पुरस्कृत किया।
चैथा नाकआउट मैच सांई डी0आर0 युथ क्लब व इंडियन स्पोटर्स क्लब उदयपुर के मध्य खेला गया। मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए इंडियन स्पोटर्स क्लब की टीम ने 146 रनों का विषाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब मे डी0आर0 युथ क्लब की टीम ने 86 रन ही बना सकी, 60 रनों से इंडियन स्पोटर्स क्लब उदयपुर ने जीत हासिल की। मैच के मैन आँफ द मैच अभिनव रहे, जिन्हे महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती षकुंतला पाण्डेय की गरिमामय उपस्थिति मे मैच की मुख्य अतिथि एम.आइ.सी. सदस्य व महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मंजूषा भगत ने ट्राँफी देकर पुरस्कृत किया।
मैच में अम्पायर चन्द्रेष नंदन झा, नवीन द्विवेदी, देवेन्द्र सिन्हा, सुनील सोनी, अमित सिन्हा, अजीत नायर व पीयुष त्रिपाठी रहे। इस अवसर पर मनमोहक कामेन्ट्री गोपाल पाण्डेय, शानु कष्यप व संतोष षुक्ला ने की। जबकि स्कोरिंग अमनदीप ने की।
समिति की ओर से शैलेष कुमार सिंह, जन्मेजय मिश्रा, पीयुष त्रिपाठी, संतोष दास, निष्चल सिंह, विषाल गोस्वामी, शंभु सोनी, बबलू गुप्ता, विष्वविजय सिंह तोमर, आषुतोष सिंह, राहुल गुप्ता, दिब्यांषु केषरी, गोलू यादव, नितेष सिंह, डाॅक्टर सत्यम सोनी सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।