कम बारिश की संभावना जिले के बन सकती है चुनौती……. प्रभारी मंत्री ने ली पहली बैठक

अम्बिकापुर 20 जून 2014
  • प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में खाद ,बीज भंडार एवं वितरण की गहन समीक्षा
  • सरगुजा के कृषि से संबंधित कार्ययोजना को अपनाए बाकी जिले – प्रभारी मंत्री
  • सरगुजा,बलरामपुर-रामानुजगंज और सूरजपुर के सभी विभाग प्रमुख हुए शामिल
प्रदेष के कृषि, पषुपालन, मछली पालन, जल संसाधन, आर्याकट, धार्मिक न्यास, धर्मस्व विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज अम्बिकापुर, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिले के जिलाधिकारियों की बैठक ली। जिले के किसानों को खाद-बीज भण्डार एवं वितरण व्यवस्था की जानकारी ली तथा सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन द्वारा कृषि विकास से संबंधित तैयार कार्ययोजना के प्रस्तुतीकरण को सराहा एवं इसी प्रकार कृषि में कार्य करने बलरामपुर एवं सूरजपुर के कलेक्टरों को निर्देष दिए। बैठक में विद्युत मण्डल के दो कार्यपालन यंत्री एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन यंत्री को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देषित किया गया है।
जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेष के कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने जिला पंचायत कार्यालय अम्बिकापुर के सभाकक्ष में जिलाधिकारियों की आवष्यक बैठक ली। प्रभारी मंत्री ने अम्बिकापुर, बलरामपुर एवं सूरजपुर जिले के कृषि विभाग के अधिकारियों से जिले के किसानों को खाद-बीज भण्डारण एवं वितरण की विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा कम वर्षा होने की स्थिति में किसानों को सलाह देने के संबंध में दिषा निर्देष दिए। उन्होंने बैठक में कहा कि अप्रैल माह से लेकर अक्टूबर तक विकासखण्ड स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित कर क्षेत्र के जरूरतमंद किसानों को सामग्री वितरण, बीज वितरण, मिनी किट वितरण आदि का प्रकरण तैयार करें और संबंधित विभाग से संबंधित अधिकारी मिलकर मेला स्थल में प्रकरण स्वीकृत कर किसानों को योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित करें। हर विकासखण्ड में किसान मेला आयोजित किए जाने का मुनादी गांव-गांव में हो और अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने आवष्यक निर्देष दिए।
प्रभारी मंत्री ने बैठक में कहा कि जिले में माइक्रोएरिगेषन सिस्टम को महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्य के समान ही बढ़ावा देने के लिए मनरेगा योजना से 5-6 किसानों के जमीन को वारबेड वायर से घेरा करें। इसके बाद स्टाॅप डैम एवं एनीकट में पंचिग कर माइक्रो एरिगेषन सिस्टम से सिंचाई सुविधा देकर एक फसली भूमि को बहु फसली बनाये जाने के संबंध में कहा। उन्होंने इस दौरान मनरेगा से जिले के नाला का गहरीकरण का स्ट्रक्चर तैयार करने कहा। BRIJMOHAN MEETING 2
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेष में मवेषी के चारे की व्यवस्था के लिए नेपियर घास लगाये जाने का कार्य करें। नेपियर घास का कलम लगवाने में पांच वर्ष तक चारा ले सकते हैं। इसमें निजी एवं शासकीय भूमि पर चारा लगवाया जा सकता है। जिले के प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि जिले में वन अधिकार पट्टा देते समय ग्राम में रहने वाले लोगों के सार्वजनिक उपयोग के लिए जमीन बचाकर रखें तथा वनों से अनुमति नहीं मिलने के कारण जो कार्य रूका है, जिला स्तर की कमेटी तत्परता पूर्वक निराकरण करें और विकास कार्य को पूर्ण करावंे। बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारी को अपने क्षेत्र जलाषय के डैम एवं सिंचाई नहरों के दरवाजे ठीक है या नहीं, पानी निकासी के लायक है या नहीं, मरम्मत करवाना आवष्यक है तो करवाने निर्देषित किए।
जिला स्तरीय समीक्षा के दौरान किसानो के सिंचाई पम्पों के लंबित विद्युत कनेक्षन के कार्य को एक माह में पूर्ण करने, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य में तेजी लाएं। अधूरे एवं अपूर्ण स्कूल भवनों के निर्माण कार्यों को पूर्ण कराएं तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण के तहत निर्मित सड़कों की मरम्मत को बरसात के पूर्व पूरा कराने आवष्यक दिषा निर्देष दिए।
सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने जिले के प्रभारी मंत्री के समक्ष जिले की कृषि विकास पर आधारित प्रस्तुतीकरण दी, जिसकी मंत्री एवं अन्य प्रतिनिधियों ने सराहना की। बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री ने इसी प्रकार योजना बनाकर कृषि क्षेत्र में कार्य करने की आवष्यकता पर बल दी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक श्री टी.एस.सिंहदेव, सांसद श्री कमलभान सिंह, विधायक श्री अमरजीत भगत, श्री पारसनाथ राजवाड़े, डाॅ. प्रीतम सिंह, महापौर श्री प्रबोध मिंज ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया तथा निराकरण की मांग की।
इस अवसर पर आईजी सरगुजा रेंज श्री टी.जे. लांगकुमेर, बलरामपुर कलेक्टर श्री आर.प्रसन्ना, पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी, बलरामपुर के एसपी श्री जी.एस.दर्रो, सूरजपुर एसपी श्री पाण्डेय तथा सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।