क्या “होली सेलिब्रेसन” के चक्कर में हुई शराब दुकान में चोरी..?

शराब दुकान के छत पर लगी सीट तोड़कर चोरों ने बोला धावा

अम्बिकापुर 

बतौली से निलय 

जिले के बतौली में संचालित विदेशी शराब दूकान में होली के ठीक दो दिन पहले हुई चोरी कही होली सेलीब्रेसन के लिए तो नहीं की गई है शराब दूकान से शराबा और पैसे उड़ा कर इन अज्ञात चोरो ने अपनी होली का बंदोबस्त तो कर लिया है लेकिन चोरी जैसे अपराध को अंजाम देने के बाद पुलिस के हाथ से ज्यादा दिन तक नहीं बच पायेंगे ये चोर।

बीती रात बतौली अंग्रेजी शराब दुकान के छत पर लगी सीट तोड़कर चोरों ने काउंटर पर रखे नगदी सहित शराब की बोतलों पर हाथ साफ किया, घटना की जानकारी अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी को सुबह लगभग 8:00 बजे तब लगी जब शराब डिपो से आये हुए शराब से भरी गाडी से शराब उतारने दूकान पंहुचा और दूकान की सटर उठाया तो देखा की दुकान की छत पर लगे सीमेंट की सीट टूटी हुई थी, व दुकान में शराब की बोतलें इधर-उधर गिरी हुई पड़ी थी वही काउंटर के दराज भी टूटे हुए बिखरे पड़े हुए थे यह देख दुकान का कर्मचारी समझ गया की दुकान में चोरी हुई है,शराब दुकान के कर्मचारी ने बताया की मैंने तत्काल इसकी जानकारी अपने ठेकेदार सहित मकान मालिक व बतौली थाने को दी, दुकान के कर्मचारी ने बताया कि दुकान के पीछे तरफ बने बाउंड्री के सहारे से चोर दुकान की छत पर पहुंचे और छत पर लगी सीमेंट की सीट को छोड़कर अंदर घुसे।
शराब दुकान के कर्मचारी ने बताया कि कल के बिक्री का लगभग 18 हजार रुपए दुकान के ही काउंटर पर छोड़ दिया था उसे भी चोरों ने काउंटर के दराज को तोड़कर चोरी कर लिया है दुकान के कर्मचारी ने यह भी बताया कि दुकान से लगभग मध्यम रेंज की ही शराब ज्यादातर चोरी हुई है कर्मचारी ने बताया की नगदी व शराब मिलाकर लगभग 25 से 30 हजार के बीच की चोरी हुई है ।बतौली क्षेत्र में चोरी के मामले में वारदातो का सिलसिला थम ही नहीं रहा है।एक साल पहले 1 करोड़ की बैंक डकैती का भी आज तक सुराग नहीं मिल पाया है। मामूली चोरी में भी पुलिस के हाथ खाली रहते हैं। फिलहाल बतौली थाने में नए थाना प्रभारी ने पदभार संभला है।ऐसे में देखने वाली बात ये होगी की अब पुलिस कितनी चुस्त हो पाती है।शुक्रवार रात हुई चोरी में पुलिसिया गश्त पर भी सवालिया निशान लगते हैं।