अम्बिकापुर : SMS के जरिए तत्काल मिलेगी सूचना,, अधिकारियो का SMS प्रशिक्षण

SMS training for election,SURGUAJ,AMBIKAPUR,COLLECTOR RITU SEN
SMS training for election

अम्बिकापुर(सरगुजा)

  • एसएमएस के जरिए मिलेगी तत्काल सूचना
  • पीठासीन व सेक्टर अधिकारियों को एसएमएस करने मिला प्रषिक्षण
जिले में लोकसभा निर्वाचन के दौरान तत्काल सूचना उपलब्ध कराने और संचार व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देष्य से निर्वाचन में लगे मतदान दल के कर्मचारियों, पीठासीन अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों को मोबाईल पर संदेष भेजने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। उन्हें मोबाईल पर उपलब्ध अन्य संचार साफ्टवेयर जैसे व्हाटस एप के बारे में भी जानकारी दी जा रही है, ताकि निर्वाचन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न होने में मदद मिल सके।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान अपने मोबाईल से माँक पोल से संबंधित वीडियो, चित्र अथवा मैसेज भेजने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने मोबाईल के माध्यम से अथवा

IAS RITU SEN , COLLECTOR ,SURGUJA
IAS RITU SEN , COLLECTOR ,SURGUJA

उपलब्ध अन्य इलेक्ट्राँनिक माध्यमों का उपयोग कर मतदान केन्द्र की स्थिति, मतदान प्रक्रिया तथा निर्वाचन से जुड़े अन्य जानकारियों के लिए तत्काल सूचना उपलब्ध कराएं, ताकि मैदानी स्तर की वस्तुस्थिति का आकलन कर त्वरित निराकरण किया जा सके।

प्रषिक्षु डिप्टी कलेक्टर श्री शषांक पाण्डेय ने बताया कि अधिकारियों को मैसेज करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है तथा एसएमएस सिन्टेक्स रजिस्टर्ड कराया गया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी सुरक्षित पहुँचने पर, माँकपोल पूर्ण होने पर, मतदान आरम्भ होने पर, सुबह 9 बजे तक मतदान की स्थिति, लाईन में खड़ी मतदाताओं की संख्या, मतदान समाप्ति पर वोटिंग टर्न आउट, सुरक्षित वापसी, ई.व्ही.एम. में समस्या, कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी, अन्य समस्याएं एवं समस्या के समाधान होने पर मतदान पुनः आरम्भ होने की स्थिति आदि बिन्दुओं पर एसएमएस कोड जारी किए गए हैं। एन.आई.सी. एवं स्वान के अधिकारियों द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई एवं व्यवहारिक समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को बताया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री ए.एन. एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एस. उइके एवं सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।