12 घंटे से भी अधिक समय तक बंद रहा अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग

नदी में पानी का बहाव कम होने के बाद आवागमन पुनः प्रारंभ
उदयपुर (क्रान्ति रावत) अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर उदयपुर से शिवनगर के बीच स्थित अटेम नदी पर बने अस्थायी पुल को बुधवार रात से गुरूवार सुबह तक आवागमन हेतु बंद कर दिया गया था। क्षेत्र में चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आकर विकराल रूप धारण कर लिए थे। अटेम नदी भी अपने पूरे शबाब पर आ गयी थी। नदी पर अने अस्थायी पुल के उपर तक पानी पहुंच जाने से प्रशासन के कान खड़े हो गए। पहाड़ी नदी में पानी के बढ़ते दबाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अनुविभागीय अधिकारी आर के तम्बोली द्वारा उच्चाधिकारियों से चर्चा के बाद अम्बिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित अटेम नदी के पुल पर से रात साढ़े नौ बजे के बाद आवागमन बंद करा दिया गया।

दोनों ओर पुलिस बल तैनात कर एवं बेरियर लगाकर वाहनों को रोका गया। पानी के दबाव से पुल पर बने गड्ढों को भरने का काम सड़क निर्माण करने वाली कम्पनी द्वारा प्रशासन की निगरानी में किया जाने लगा। पुल पर युद्ध स्तर पर मरम्मत का काम देर रात तक जारी रहा। राजस्व अमला और उदयपुर पुलिस एस आई चेतन चन्द्राकर तथा चैकी तारा प्रभारी कपिल देव पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा स्थिति पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। इस दौरान सड़क के दोनों ओर ट्रकों बसों सहित अन्य वाहनों की लम्बी कतारे लगी रही। सुबह बारिश थमने के बाद 10 बजे करीब नदी में पानी का बहाव कम होने और स्थिति सामान्य होने पर वाहनों का आवागमन फिर से आरंभ किया गया।