SDM के औचक निरीक्षण में कहीं कार्यालय बंद तो कहीं कर्मचारी नदारद.. होगी कड़ी कार्यवाही…

अनुपस्थित कर्मचारियों के उपर कठोर कार्यवाही की अनुशंसा

उदयपुर (क्रान्ति रावत) अनुविभागीय अधिकारी के औचक निरीक्षण ने ब्लाॅक मुख्यालय से नदारद रहने वाले कर्मचारियों की नींद उड़ा कर रख दी है। गुरूवार को सुबह 10.45 बजे अनुविभागीय अधिकारी आर. के. तम्बोली ने विकास खण्ड मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं कार्यालय बंद तो कहीं कर्मचारी नदारद मिले। एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय बंद पाया गया। इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण समय 11 बजे सुबह बीईओ एवं बीआरसी अनुपस्थित पाए गए। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सत्रह कर्मचारियों में से 14 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। वहीं खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय में पदस्थ चार में से तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

इसी तरह वरिष्ठ कृषि अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एस.ए.डी.ओ. समेत तीन अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित किया गया एवं इनके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर सरगुजा को भेजा गया है। अनुविभागीय अधिकारी आर.के.तम्बोली ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित समय में कार्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय कार्याें का सम्पादन किए जाने हेतु निर्देशित किया है। भविष्य में भी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी है।

एक दिन की कार्यवाही में इतने अधिकारी कर्मचारी नदारद पाए जाने से ब्लाॅक मुख्यालय स्थिति दफ्तरों की पोल खोल कर रख दी है। समय से कार्यालय ही नहीं खुलते या अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं होते तो आम लोगों सहित विभागीय कामकाज कैसे सम्पन्न होता होगा इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय नागरिकों ने अनुविभागीय अधिकारी के उक्त कार्यवाही पर खुशी जाहिर करते हुए उक्त कार्यवाही को लगातार जारी रखने की मंशा जाहिर की है।