नगरीय निकाय के बाद पंचायत चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज.. सरगुजा जिला पंचायत सदस्य के लिए पहले दिन इन दिग्गजों ने लिया नामांकन फार्म

अम्बिकापुर. जिले में नगरीय निकाय के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां बढ़ चुकी है. नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच पंचायत चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई है. इन्ही चर्चाओं के बीच नामांकन फार्म लेने और भरने का दौर भी शुरू हो गया है.

img 20191230 wa01182011187741752131137

इन्ही चर्चाओं के बीच पंचायत चुनाव के लिए आज सरगुजा जिला पंचायत सदस्य के लिए पहले दिन कई दिग्गजों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह ने क्षेत्र क्रमांक 03 के लिए आज नामांकन फार्म लिया. व क्षेत्र क्रमांक 02 के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदितेश्वर शरण सिंहदेव ने नामांकन फार्म लिया.

img 20191230 wa01174421024889360400149

ऐसे में सरगुजा जिला पंचायत के सबसे चर्चित क्रमांक 01 से जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने नामांकन फार्म लिया. वहीं वार्ड क्रमांक एक से ही सरगुजा राजपरिवार के करीबी अमितेज सिंह ने नामांकन फार्म खरीद कर राकेश गुप्ता की मुश्किलें बढ़ा दी है. चर्चाएं यह भी है कि फार्म खरीदकर अपनी दावेदारी करने वाले अमितेज सिंह को कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.

IMG 20191230 WA0018