प्रशासनिक अमले ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को कराया बंद, लोगों को घरों में रहने की दी सलाह

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..सरकार द्वारा 31 मार्च तक छत्तीसगढ़ लॉकडाउन की घोषणा की गई है. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद 31 मार्च तक पूरे छत्तीसगढ़ को लॉकडाउन किया गया. 22 मार्च को उदयपुर नगर पूरी तरह बंद रहा. लेकिन आज मार्केट पूरी तरह से खुल गया. जरूरत के समानों की दुकानों के अलावा बाकी दुकानों को बंद रखना था. जिले में 144 धारा लागू होने के बाद भी उदयपुर नगर में इसका असर दिखाई नही दे रहा था.

कोरोना जैसी महामारी को लेकर गंभीर दिखाई नही देने की सूचना पर दोपहर 12 बजे के बाद एसडीएम आकाश छिकारा द्वारा दल बल सहित पैदल घूमकर होटल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया.. तथा 31 मार्च तक नियमित रूप से दुकानों को बंद रखने तथा घरों पर ही रहने की समझाईश दी गयी. समझाईश नही मानने पर कानूनी कार्यवाही की बात भी कही गयी. दुकानों को बंद कराने के बाद गुदरी बाजार का निरीक्षण कर सब्जी बेचने वाले दुकानदार लोगों को निश्चित दूरी बनाकर बैठने एवं मास्क लगाकर रखने की सलाह दी गई.

बेतरतीब बैठे लोगों को एक जगह से दूसरी जगह हटाया गया. गुदरी बाजार का निरीक्षण करने के बाद एसडीएम आकाश छिकारा ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उदयपुर पहुंचकर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजो के लिए बनाए गए. आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश हॉस्पिटल के अधिकारी कर्मचारियों को दी गई.

इस दौरान तहसीलदार विजेन्द्र सारथी, सुभाष शुक्ला, नायब तहसीलदार कमलावती सिंह, श्रुति धुर्वे, शिवनारायण राठिया, एसडीओपी चंचल तिवारी, टीआई मनीष धुर्वे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.