KSK महानदी पावर प्लांट में काम बंद..

जांजगीर चाम्पा (संजय यादव) एस के महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड नरियरा में भुविस्थापित आक्रोशित होकर  प्लांट के मेन गेट के पास घेराव और काम बंद आंदोलन करने लगे वही प्रबंधन के खिलाफ वादा खिलाफ का नारा लगाते रहे ।  इस  आंदोलन को देखते हुए ksk प्रबन्धन और प्रशासन  मौके पर sdm अजय उराँव sdop अकलतरा मुलमुला थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे। ksk प्रबन्धन के अड़ियल रवैये और भुविस्थापितो के शोषण से  नाराजगी का जमकर फूटा, जिसमे छ ग पावर मजदूर संघ (HMS) के बैनर तले गाँव के प्रभावित किसान और महिलाएँ भी भारी मात्रा में शामिल हुए ,

जिसके बाद आनन फानन में हुआ त्रिपक्षीय वार्ता जिसमे तय हुआ कि 23 अप्रैल को कलेक्ट्रेट में आखिरी परिणाम के लिए अंतिम बैठक होगा प्रशासन ने आश्वस्त दिया कि शासन के नियम को पालन करवाना हमारी जिम्मेदारी है आपको भुविस्थापित के सारे अधिकार मिलेंगे और ज्ञात हो कि पूर्व में तत्कालीन कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि भुविस्थापितो को ksk प्रबन्धन को नियुक्ति पत्र देना होगा जिसमें प्रबन्धन द्वारा टाल मटोल और बार बार समय को बढ़ाने से मजदूरों में आक्रोश है बड़ी मुश्किल से आज का आंदोलन प्रशासन के उचित आश्वाशन से स्थगित हुआ । बैठक में संघ से अध्यक्ष विश्व्नाथ साहू उपमहामंत्री बलराम गोस्वामी उपाध्यक्ष रवि नोरगे संगठन सचिव मूलचन्द नोरगे कमलेश डहरिया विनोद जोशी किसानों के तरफ से मनहरण लाल रात्रे चिम्मन साहू रामखिलावन नोरगे चन्दन बर्मन सहित कुछ महिलाए भी बैठक उपस्थित थी।