प्रदेश के डॉक्टर अब व्हाट्सएप्प और फोन के जरिए मरीजों को दे सकेंगे सलाह.. पढ़े पूरी खबर..

रायपुर. प्रदेश में डॉक्टर अब व्हाट्सएप और फोन के जरिए मरीजों को सलाह दे सकेंगे. छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने डॉक्टरों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. डॉक्टरों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए शासन की एक पहल है. यह आदेश 31 मार्च तक प्रभाव सील रहेगा.

दरअसल छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों को छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने अनुमति दी है कि वे आगामी 31 मार्च तक मरीजों को फोन मोबाइल और व्हाट्सएप या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उपचार की सलाह दे सकते हैं

छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल नया फैसला कोरोना वायरस के बचाव की दृष्टि से किया है छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ श्रीकांत राजिमवाले द्वारा जारी अनुमति की नोटिस में कहा गया है कि 31 मार्च तक वे इन माध्यमों का उपयोग अपने मरीजों को सलाह देने के लिए कर सकते हैं.

picsart 03 23 053114927644198628015