मानव तस्करी रोकने बनाई गई कार्य योजना…

जशपुर (तरुण प्रकाश) पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के द्वारा अपने कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव राजेन्द्र सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक  अभिषेक सिंह, नितेश गौतम, एवं मनीष कुमार कुंवर एवं समस्त थाना/चैकी के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में लंबित अपराधों, लंबित मर्ग, लंबित शिकायतों के निकाल के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिले में अपराध पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये थाना क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग, वाहन चेकिंग, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने जिले में अपराधियों पर नियंत्रण, अपराधों की रोकथाम एवं पुलिस को प्रभावशाली बनाने के लिये सभी प्रभारियों को गांवों में चलित थानों का आयोजन कर सीधे जनता से संपर्क स्थापित करने उनके समस्याओं का सार्थक निराकरण कर पुलिस के प्रति जनता का विश्वास सुदृढ करने हेतु निर्देशित किया। वारंटियों के धरपकड़ हेतु सूचना तंत्र मजबूत करने थाना प्रभारियों को एक-दूसरे से सामंजस्य स्थापित करने एवं विशेष अभियान चलाकर वारंटों की तामीली एवं जिले के निगरानी एवं गुंडा बदमाशों पर सतत नजर रखने एवं उनके विरूद्ध आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही मानव तस्करी की रोकथाम के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं (एन.जी.ओ.), महिला जागृति समूह, ग्राम रक्षा समिति से आपसी सामंजस्य स्थापित करने एवं सभी ग्रामों में पलायन पंजी का संधारण करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम रक्षा समिति एवं महिला जागृति समूह को सक्रिय कर क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब बिक्री, चोरी, लूट, आकस्मिक दुर्घटना, अनजान बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने, उनकी संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखने व गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी हेतु विभिन्न राज्यों में लगातार टीम भेजने एवं इसमें संलिप्त प्लेसमेंट एजेंसियों के संचालक एवं दलालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।