12 किलो गाँजा के साथ आरोपी गिरफ्तार.. थाना पोड़ी और चिरमिरी की संयुक्त कार्यवाही..

कोरिया। कोरिया पुलिस द्वारा जिले में नारकोटिक्स व ड्रग्स के विरुद्ध “निजात अभियान” की शुरुआत की गई है जिसके बाद से जिले में लगातार अवैध नशीले कारोबार पर कार्यवाही जारी है।

आज मुखबिर की सूचना पर पोड़ी में एक व्यक्ति अपने होटल में अवैध गांजा रखकर विक्रय कर रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के निर्देशन में टीम तैयार कर नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी प्रतिपाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना पोड़ी एवं चिरमिरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी कालिया उर्फ वेंकट राव पिता स्व.बैरागी जाति तेलगू उम्र 40 वर्ष निवासी बेनिया दफाई पोड़ी को उसके होटल से 12 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती करीब 1,20,000 रुपए का जप्त किया गया तथा उसके विरुद्ध 20(b) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक संदीप सिंह थाना चिरमिरी, उप निरीक्षक ममता केरकेट्टा थाना पोड़ी, सउनि.विनय तिवारी आरक्षक चंद्रसेन ठाकुर, आरक्षक यशवंत सिंह, आरक्षक रामराज केवट, चालक आरक्षक देव सिंह का सराहनीय कार्य रहा ।