पंद्रह हाथियों का दल पहुंचा मैनपाट, खूब मचा रहा तबाही, वन अमला दिखा लेट लतीफ

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के शिमला में फिर एक बार हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है. 15 हाथियों का दल यहां आतंक मचाने के लिए पहुंचा है. पहले भी हाथियों का दल यहां कई तबाही मचा चुका है, लोगों के घर उजाड़ चुका है.

इधर वन अमला लेट लतीफ पहुंचते दिखाई नजर आया. जबकि लोग जान जोखिम में डालकर हाथियों के पास जाते दिखे. तब समझाइश देने के लिए वहां पर वन विभाग का एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. फटाफट न्यूज़ डॉट कॉम द्वारा डीएफओ पंकज कमल से बात करने पर उन्होंने यह कहा कि वन अमला मौके पर पहुंच रहा है. गजराज वाहन और ग्रीन गार्ड भेजे जा चुके हैं जो मौके पैर पहुंच कार कार्यवाही कर रहे हैं.

इधर गांव में उनके पहुंचने की खबर पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. हाथियों का दल जशपुर के पत्थल गांव की तरफ से मैनपाट पहुंचा है. साथ ही मैनपाट के तराई वाले गावं पेंट म डेटा जमाया हुआ है. लोग परिवार सहित घर से बाहर निकलते दिखाई पड़े. जो कि ग्रामीणों के लिए कहीं ना कहीं घातक हो सकता है.

picsart 03 23 123937582814693548453