मछली पकड़ने के दौरान नाला में फंसा 10 वर्षीय बालक… पुलिस और NDRF की टीम ने चट्टान तोड़कर किया रेस्क्यू.. 8 घंटे मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

राजनांदगांव। थाना गंडई के ग्राम ठंढार में 24 अगस्त के करीब 4 बजे ठंढार निवासी अनिल पारधी पिता लालजी पारधी उम्र 10 वर्ष मछली पकड़ने नर्मदा नाला में गया था। जहाँ नाले में चट्टान के बीच मे पैर फंसने की सूचना पर थाना गंडई पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच कर बच्चे को रेस्क्यू करने हेतु नाले के तेज बहाव को कम करने हेतु ग्राम नर्मदा से नाले का गेट बंद करवाया गया।

बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए स्थानीय लोगो के साथ मिलकर उसे निकालने का प्रयास किया गया। जेसीबी के द्वारा भी चट्टान को हटाने का प्रयास किया गया। बच्चे की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक बोरियों में मिट्टी भरकर बच्चे के चारो तरफ घेरा तैयार किया गया।

रेस्क्यू दौरान बच्चे को स्वास्थ सुविधा हेतु चिकित्सक की टीम तलब की गई। NDRF की टीम के आने बाद थाना गंडई पुलिस एवं NDRF की संयुक्त टीम द्वारा चट्टान को तोड़कर बच्चे को रेस्क्यू किया गया। 8 घण्टो के अथक प्रयास के बाद बच्चे को सुरक्षित निकाला गया।

इसे भी पढ़ें-

पिकनिक स्पॉट पर सेल्फ़ी लेने के दौरान हादसा… 50 फ़ीट नीचे खाई में गिरे मामा-भांजा.. एक घायल, दूसरे की मौत…