छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सीएम को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन ने बड़ी बात कह दी, पढ़ें पूरी ख़बर

राजनांदगांव : बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दिल्ली प्रवास को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली में बैठकर शीर्ष नेतृत्व को वे शायद उन दिनों की याद करा रहे हैं, जब उनको यह वादा किया गया था कि छत्तीसगढ़ में सीएम ढाई-ढाई साल का रहेगा। सिंहदेव कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को बताने गए हैं कि उनका टर्म आ गया, मुझे देखो मैं वेटिंग में बैठा हूं।’

प्रदेश में अक्सर बीच-बीच में ढाई साल के सीएम की बात उठती ही रहती है। बीते दिनों दिल्ली में कांग्रेस के संसद घेराव के दौरान भी सिंहदेव समर्थकों ने बाबा के फेवर में नारे लगाने शुरू कर दिए थे। इस दौरान टीएस सिंहदेव समर्थकों और भूपेश बघेल समर्थकों के बीच तनाव की स्थिति भी पैदा हो गई थी। अब शनिवार को रमन सिंह ने ये बयान देकर ढाई साल के सीएम वाली बात की चिंगारी को हवा दे दी है। रमन सिंह ने राजनांदगांव में बीजेपी के एक स्तरीय दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के दौरान ये बाते कहीं।