80 फूलवारी केन्द्र संचालन हेतु 40 लाख स्वीकृत

अम्बिकापुर 01 जनवरी 2014
कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना द्वारा एकीकृत कार्य योजना अन्तर्गत समन्वित कार्य योजना के तहत जनपद पंचायत अम्बिकापुर, सीतापुर, लुण्ड्रा एवं बतौली के ग्राम पंचायतों के 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती तथा शिशुवती माताओं को कुपोषण से मुक्ति हेतु 80 फूलवारी केन्द्र संचालन हेतु 40 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित ग्राम पंचायत को सौंपा गया है।
जिला कार्यालय से जारी प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत मोहनपुर महुआपारा, मोहनपुर खासपारा, सनीबर्रा, बोंगारू राईचूंआ, हरिहरपुर, साल्ही ईमलीपारा, उदयपुर, भकुरमा, चकेली, सरमा, केदमा, बकोई, पहाड़कोरजा, बेलढाब, जजगा, केशगंवा, चैनपुर, डांड़गांव, पलका, खम्हरिया, सीतपुर जनपद अन्तर्गत देवगढ़, रजौटी, रजौटी तालाबपारा, ललितपुर खालपारा, गुरगुमा, धरमपुर, पेटला कोयलापानी, पेटला पतरापारा, पेटला गोम्हा, पेटला आमाटोली, भंवराडांड़, केरजू, कुनमेरा, कुनमेरा बुढाआमा, रायकेरा, शिवनाथपुर, सरगा, रजपुरी, ढोढ़ागांव, ढोढ़ागांव बोड़ाझरिया, लुण्ड्रा जनपद के ग्राम मीलाईकला, उरदरा, सरईडीह, अगासी, डहोली, लुण्ड्रा, लमगांव, कोट, जामडीह, असकला, असकला आमापारा, झेराडीह, कोरिमा, कर्रा, ककनी, चितरपुर, कुन्दी, जागी, करदोनी, जमड़ी तथा जनपद पंचायत बतौली के ग्राम पंचायत घुटरापारा, सरमना, बिरीमकेला नावापारा, बिरीमकेला बरगाहपारा, बिरीमकेला पटेलपारा, जरहाडीह सरनापारा, डूमरभावना, सुवारपारा, सेदम माझापारा, सेदम बावापारा, टीरंग, मांजा, करदना, ढेड़गा, बिलासपुर, घोंधरा, तेलाईधार, महेशपुर, देवरी बरपारा एवं देवरी दर्रीपारा में 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती तथा शिशुवती माताओं को कुपोषण से मुक्ति हेतु फूलवारी केन्द्र का संचालन करने हेतु 50-50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।