Breaking:जूनियर जोगी को कोर्ट से नही मिली जमानत..भेजे गए जेल..

बिलासपुर.. झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत करने के मामले में गिरफ्तार अमित जोगी की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दी है..अमित जोगी को आज ही पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अशलम खान की कोर्ट में पेश किया था..जहाँ से अमित जोगी को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है..

बता दे कि समीरा पैकरा द्वारा 3 फरवरी 2018 को अमित जोगी के विरुद्ध नामांकन दाखिले के समय झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत करने की शिकायत गौरेला थाने में की गई थी..जिस पर पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत अमित जोगी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया था..यही नही कल समीरा पैकरा ने अमित जोगी की गिरफ्तारी को लेकर अपने समर्थकों समेत एसपी कार्यालय का घेराव किया था..

वही आज पुलिस ने बिलासपुर स्थित मरवाही सदन से अमित जोगी की गिरफ्तारी की ..जिसके बाद उन्हें गौरेला ले जाया गया था..जहाँ डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया..जहाँ खुद अमित जोगी ने अपनी पैरवी की..और कोर्ट में अपनी बात रखी..इसके साथ ही अमित ने अपने जमानत के लिए याचिका लगाई थी ..लेकिन प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अशलम खान ने अमित की जमानत खारिज कर उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया..और एडिशनल एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिसबल अमित जोगी को जेल दाखिल कराने पहुँचे है..जहाँ अमित जोगी ने एक बार फिर कहा है कि उन्हें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है..और उनके विरुद्ध की जा रही यह कार्यवाही राजनीति से परिपूर्ण है..अमित जोगी ने आगे कहा कि उनकी गिरफ्तारी ऐसे समय मे की गई है..जब प्रदेश में उपचुनाव हो रहे है..और वे अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने दंतेवाड़ा जाने वाले थे..