आंधी तूफान में उड़ा 40 हजार गड्डी तेंदूपत्ता.. ख़रीदी के बाद सुखाई का चल रहा था काम..

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत समिति के माध्यम से खरीदी की जा रही. तेंदूपत्ता लगभग 40 मानक बोरा अर्थात 40 हजार गड्डी तेंदूपत्ता आंधी तूफान में उड़ गए. तेंदूपत्ता खरीदी के पश्चात फड़ो में तेंदूपत्ता सुखाई का कार्य चल रहा था.

इसी दौरान गुरुवार की शाम चले तेज आंधी तूफान में रिखी समिति के लगभग 17 फडों में खरीदी कर रखे गए. तेंदूपत्ता 2000 मानक बोरा में से लगभग 15 फडों के 40 मानक बोरा तेंदूपत्ता हवा में उड़ गए. उड़ने के पश्चात तेंदूपत्ता कुछ तो गड्ढो में कचरे के ढेर में नजर आए. कुछ हवा में उड़कर जंगल और खेतों में पड़े नजर आ रहे है.

इस बारे बात करने पर रिखी समिति के पोषक अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि गुरुवार को देर शाम आई आंधी तूफान में 17 फडों में खरीदी की गई. तेंदूपत्ता काफी संख्या में उड़ गए थे. इनमें से कुछ को संग्रहित कराया गया.. और लगभग 40 मानक बोरा तेंदूपत्ता का नुकसान इस आंधी तूफान से हुआ है.