प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध धान कोचियों में हडकंप.. 3063 बोरा अवैध धान जब्त

सूरजपुर. कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले मे अवैध धान को लेकर प्रशासनिक टीम सख्ती के साथ जांच में जुड़ गई है. नियमित तौर पर संयुक्त टीम को अवैध धान खपाने व भण्डारण करने वालों के विरूद्ध अवैध परिवहन व भण्डारण पर दबिश देकर पकड़ने में सफल हो रही है.

उक्त संबंध में संयुक्त जांच टीम के द्वारा अबतक की गई कार्यवाही में कुल 09 प्रकरण दर्ज कर 3063 बोरी लगभग 1225 क्विंटल धान जप्त किया गया है. निरंतर हो रही इन कार्यवाही में दुसरे राज्य से अवैध परिवहन करते हुए 04 वाहनों पर कार्यवाही की गई है.

इसी बीच रामानुजनगर तहसीलदार के नेतृत्व में जांच कर रही संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें रामानुजनगर के ग्राम मदनेश्वरपुर, शिवपुर, कौशलपुर, में 8 कोचियों पर कार्यवाही करते हुए 385 बोरी अवैध धान लगभग 168 किवंटल जप्त किया गया है जिसमें मण्डी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा रही है. इसी के साथ ओड़गी विकासखंड में तहसीलदार अमित कुमार केरकेट्टा, खाद्य निरीक्षक कमलेश पटेल एवं टीम के द्वारा ग्राम बिहारपुर ईमलीडांड में लालचंद प्रसाद अग्रहरि के घर में 170 बोरी लगभग 68 क्विंटल अवैध धान भण्डारण पाया गया जिसे जप्त कर मण्डी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है.

प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही से कोचियों एवं बिचैलियों में हडकंप मचा हुआ है. कलेक्टर द्वारा दिये निर्देशों के अनुसार संयुक्त टीम निरंतर जांच कर रही है, जिसमें जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाकर जांच किया जा रहा है, एवं जिले में भी हेल्पलाईन नंबर 9111033446 के माध्यम से अवैध धान की सूचना प्राप्त होते रहती है.