बिलासपुर, राजनादगांव और अम्बिकापुर में 3 नए BSL- II लैब की होगी स्थापना.. कोरोना जांच में आएगी तेजी … अभी 3 हज़ार लोगों की रोज हो रही जांच

रायपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. सरकार ने प्रदेश में तीन BSL-II लैब स्थापित करने का फैसला लिया है. नए बीएसएलआईटी लैब स्थापित किए जाने के बाद प्रदेश में कोरोना जांच में तेजी आएगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सकेगी. इस बात की जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है.

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ सरकार बिलासपुर, राजनादगांव और अम्बिकापुर में 3 नए BSL- II लैब स्थापित करेगी. नए लैब की स्थापना होने के बाद जहां जांच में तेजी आएगी. वहीं रिपोर्ट भी अब तेजी से आएंगे. बता दें कि वर्तमान में रोजाना 3000 से अधिक संदिग्धों की जांच की जा रही है. वहीं अब तक पूरे प्रदेश में 50 हजार से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है.

img 20200527 1759181759946556019609236