सामाजिक काम मे ओव्हर लोड़ गलत नहीं : गांधीनगर पुलिस

गांधीनगर पुलिस का यह जवाब सवालों के घेरे में

अम्बिकापुर 
पिकअप वाहन में भेड़-बकिरों की तहर लोगों को भरकर अगर किसी सामाजिक कार्यक्रम में ले जाया जा रहा हो तो वह गलत नहीं है। यह जवाब आज नगर के अम्बेडकर चौक में कांग्रेसियों द्वारा रोकवाई गई लोगों से भरी कई पिकअप वाहन पर कार्यवाही करने की बात पर गांधीनगर पुलिस ने दिया। दरअसल आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अम्बेडकर चौक में जगदपुर की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान गांधीनगर पुलिस नें कांग्रेस कार्यकर्ताओ को कानून की जानकारी देने की कोशिश की…. लेकिन कांग्रेसी नाराज हो गए। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओ नें ग्रामीणो से खचाखच भरी पिकअप वाहन को रुकवाया और पुलिस से उस पर कार्यवाही की बात कही। इस दौरान मौके पर उपस्थित गांधीनगर पुलिस ने यह कहते हुये कार्यवाही नहीं करने की बात कहीं कि किसी सामाजिक कार्यक्रम में लोग इस प्रकार से जा रहे है तो वह गलत नही हैं।हालांकि इस प्रकार से यात्रा करना जरूर गलत है। पुलिस यह जवाब कई सवालों को सामने लाकर खड़ा कर दिया है।

बहरहाल अम्बेड़कर चौक में हुई इस बातचीत के बाद पिकअप वाहनों को वहां से जाने की अनुमति पुलिस ने दे दी।गौरतबल है कि नगर सहित आसपास के क्षेत्र में पूर्व में लोगों से भरी पिकअप व छोटा हाथी वाहनों के पलटने व दुर्घटना ग्रस्त होने से के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार इस प्रकार की घटना सरगुजा क्षेत्र में घटित होने के बाद भी पुलिस द्वारा एक दो दिन सख्ती बरतने के बाद फिर से पुराने ढर्रे में काम करना शुरू कर दिया जाता है। यह भी सत्य है कि पिकअप व छोटा हाथी जैसे वाहनों में जब भेड़ बकरियों की तरह जब लोग कहीं भरकर जाते है या ले जाये जाते है। तो अधिकांश मामला सामाजिक कार्यक्रम का ही होता हैं। शादी विवाह, सम्मेलन, सभा में अक्सर इस प्रकार से भीड़ वाहनों में सवार होकर आती हैं या लाई जाती है।अगर इसे सामाजिक काम के नाम पर खुली छूट दे दी जाये तो दुर्घटनाओं पर अंकुश किस प्रकार से लगाया जा सकता है। पुलिस द्वारा आज इस प्रकार की ओव्हर लोड वाहनों को देखकर भी अनदेखा करना व उसे गलत नहीं ठहराना समझ से परे है।