बीएलओ, पटवारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

AMBIKAPUR LOKSBHA ELECTIAON
AMBIKAPUR LOKSBHA ELECTIAON
  • शत्-प्रतिशत मतदान हेतु बीएलओ स्वप्रेरणा से कार्य करें -कलेक्टर
अम्बिकापुर 06 मार्च 2014
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन ने कहा कि शत्-प्रतिशत मतदान बढ़ाने के लिए बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने बीएलओ को स्व प्रेरणा और उत्साह के साथ सभी मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक ले जाने एवं मतदान कराने प्रेरित किया। श्रीमती सैन ने आज जनपद पंचायत अम्बिकापुर के सभाकक्ष में आयोजित बी.एल.ओ., पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं साक्षर भारत के विकासखण्ड स्तरीय अमले का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि 24 अप्रैल को जिले में मतदान होना है। इस दिन बूथ लेवल आॅफिसर घर-घर सम्पर्क कर मतदान हेतु प्रेरित करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति मतदान हेतु छूटने न पाए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के दुकानों में काम करने वालों का चिन्हांकन करने के भी निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बीएलओ को ईपिक का शत्-प्रतिशत वितरण करने, शत्-प्रतिशत मतदान करने और शत्-प्रतिशत महिला मतदाताओं को मतदान करने पर पुरस्कार देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि 8 एवं 9 मार्च को वार्डसभा एवं ग्रामसभा का आयोजन कर समारोहपूर्वक ईपिक का वितरण करें। श्रीमती सैन ने बीएलओ को प्रेरित करते हुए कहा कि शत्-प्रतिशत मतदान हेतु टीम भावना के साथ कार्य करें तथा जिले में शत्-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूर्ण करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। BLO TRAINING 2
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नीलम नामदेव एक्का ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् बी.एल.ओ. के दायित्व को विस्तारपूर्वक समझाते हुए जिले की आगामी कार्ययोजना के साथ-साथ 8 मार्च को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रत्येक ग्राम स्तर पर ग्राम सभा एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड सभा का आयोजन करने कहा। उन्होंने बताया कि विष्व महिला दिवस को सरगुजा जिले में महिला मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्मुखीकरण में उपस्थित प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रष्नावली का वितरण किया गया तथा 01 जनवरी 2014 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है उनका षत् प्रतिषत मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करना, सभी मतदाताओं का ईपिक कार्ड तैयार कर वितरीत कराना एवं आगामी लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिषत मतदाताओं द्वारा मतदान में सहभागिता सुनिष्चित करने हेतु दायित्व सौंपा गया। मतदान प्रक्रिया से दूर रहने वाले ऐसे युवा मतदाता जो अन्यत्र रहते हैं, ऐसे मजदूर वर्ग जो मतदान के समय मजदूरी हेतु अन्यत्र रहते हैं व ऐसी लड़कियां जो विवाह पष्चात् अपने ससुराल चली जाती हैं के साथ-साथ चुनाव के दरमियान आयोजित विषेष सामाजिक समारोहऐसे वर्ग के मतदाताओं को विषेष रूप से चिन्हित किया जाए, ताकि लोकसभा निर्वाचन के दौरान षत् प्रतिषत मतदान सुनिष्चित किया जा सके। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री के.पी. दीक्षित, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. जायसवाल, सहायक परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, मास्टर ट्रेनर श्री यू.सी. मिश्रा, तसीलदार, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं संबंधित बीएलओ उपस्थित थे।