एनएसयूआई सरगुजा ने लांच किया अपना ऑफिसियल एप्प.. छात्रो के समस्याओं का किया जाएगा निराकरण..

अम्बिकापुर। एनएसयूआई सरगुजा के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने राजीव भवन अम्बिकपुर में अपना ऑफिसियल एंड्राइड एप्प लॉन्च युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह, आलोक सिंह ,नीतीश चौरसिया,के द्वारा करवाया है।

Random Image

जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा की इस एप्प के माध्यम से अब छात्र अपनी समस्याओं को वीडियो या ऑडियो के माध्यम से भेजेंगे ,और विश्वविद्यालय की जानकारी भी इस एप्प में डाली जाएगी जिससे छात्रो को सारी जानकारी भी मिलेगी और लाभ होगा ओर भी इस एप्प में बहोत से फीचर डाले जाएंगे अभी इससे ट्रायल में रखकर छात्रो को डाऊनलोड करवा कर उनका प्रतिक्रिया लिया जाएगा।

एप्प लॉन्चिंग कार्यक्रम में अविनाश शुक्ला, सिप्पू सिंह, हिमांशु अग्रवाल,आशीष जायसवाल,धीरज गुप्ता,आकाश यादव,दानिश खान,आँचल गोश्वामी,सोमा मुखेर्जी,ऋषभ जायसवाल,अंकित जायसवाल,अवि सोनी, अतुल यादव,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।