इस रक्षाबंधन में अपने घर पर बहनों से राखी बंधवा सकेंगे सेन्ट्रल जेल के 16 कैदी  

अम्बिकापुर केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर के जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड ने बताया है कि रक्षाबंधन के त्यौहार से पूर्व 16 बंदियों का आजीवन कारावास की सजा समाप्त कर जेल से रिहा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर से 31 जुलाई को 16 बंदियों को अच्छे चाल-चलन के आधार पर सजा से छूट दी गई है। बंदियों को कारागार में जीवन उपयोगी प्रषिक्षण दिया गया।
प्रषिक्षण उपरांत बंदियों को उनकी योग्यता के अनुसार प्रषिक्षित करने के साथ ही अन्य कौषलों का विकास भी कराया गया। बंदियों को सिलाई, कढ़ाई, प्रिटिंग कार्य, हाथकरघा, मषरूम उत्पादन, इलेक्ट्रानिक संबंधी कार्य आदि का प्रषिक्षण दिया गया है, ताकि वे समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर बेहतर जीवन निर्वहन कर सकें। रिहा किए जाने वाले बंदियों में चमरू राम, नमोती बाई, रतनु कोरवा, नंदलाल, गोपी कुमार , मोघनू , दयाराम, धनराज, कोन्दाराम , जुरबी कोरवा, बलदेव सोनी, राजकुमार, भगवानदास, रामधनी, बिफना, भोटराम