15 शिक्षक बर्खास्त : 15 साल से ऐसे कर रहे थे नौकरी.. FIR दर्ज कराने के निर्देश … पढ़िए पूरी ख़बर

DISMISS RED STAMP TEXT ON WHITE

रायगढ़. ज़िले के सांरगढ़ और बरमकेला ब्लॉक में अस्थाई जाति प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी कर रहे 15 सहायक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ ने की है.

इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए हैं. इन सभी शिक्षकों की जाति फर्जी पाई गई है जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. दरअसल साल 2005 से लेकर 2012-13 के बीच शिक्षकों व सहायक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया तहसीलदार के द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर हुई थी.

चूंकि तहसीलदार के द्वारा जाति प्रमाण पत्र सिर्फ 6 महीने के लिए ही वैध माना जाता है.. और बाद में स्थायी जाति प्रमाण पत्र आवेदक को जमा करना अनिवार्य है.

लेकिन जिले में 15 सहायक शिक्षक अस्थायी जाति प्रमाण पत्र के जरिए ही सालों से नौकरी कर रहे थे. मामले में जांच के दौरान इनके स्थायी जाति प्रमाण पत्र नही पाए गए जिसके बाद जिला पंचायत ने इनको बर्खास्त कर दिया है.

img 20200604 1900418336751512996493737
img 20200604 1900537204996391858366349