सरगुजा पत्रकार संघ का गठन : लंबे समय से थी गठन की चर्चा

अम्बिकापुर

  • अनंगपाल अध्यक्ष,
  • अमितेष, मनोज, धनंजय उपाध्यक्ष,
  • सचिव रितेष, महासचिव नौषाद मनोनीत

सरगुजा पत्रकार संघ/समिति के गठन के लिये अम्बिकापुर में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सरगुजा पत्रकार संघ/समिति के नाम पर आम सहमति ली गई। बैठक में नवनिर्मित समिति के पंजीयन का निर्णय लिया गया, साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि बैठक के पश्चात सरगुजा पत्रकार समिति का सदस्य बनने के इच्छुक पत्रकार भी सदस्यता के लिये आवेदन कर सकते हैं। सदस्य बनाने का अंतिम निर्णय समिति के पदाधिकारियों का होगा। बैठक में पत्रकारों ने सरगुजा पत्रकार समिति के गठन के उद्देष्य पर प्रकाष डाला। यह भी निर्णय लिया गया कि संघ के संविधान के तहत पंजीयन पश्चात विधिवत सरगुजा पत्रकार संघ/समिति की निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष अनंगपाल दीक्षित मनोनीत किये गये। उपाध्यक्ष अमितेष पाण्डेय, धनंजय दुबे, मनोज सिंह, महासचिव नौषाद अली, सचिव रितेष वर्मा, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, सह सचिव लव कुमार कुषवाहा, दीपक सराठे, संगठन मंत्री अभिनव साहू, नदीम अंसारी, कार्यालय प्रभारी एवं प्रवक्ता गिरिजा कुमार ठाकुर मनोनीत किये गये। बैठक में अरूण सिंह, प्रणय राज सिंह राणा, असीम सेन गुप्ता, अजय नारायण पाण्डेय, शुद्धूलाल वर्मा, रवि गुप्ता, तरूण अम्बष्ट, अमर विजय सिंह तोमर, अनूप मेहता, अलंकार तिवारी, रामप्रवेष विष्वकर्मा, सौरभ वाजपेयी, अविनाष सिंह, रोमी सिद्दीकी, दीपक कष्यप, मनीष सोनी, भानुप्रताप सिंह, वेदप्रकाष मिश्रा, रूपेष दुबे, दीपक गुप्ता, इमरान रजा, शत्रुघन सिंह, मनीष पाठक, अनिल सिन्हा, संजय तिवारी, उपेन्द्र गुप्ता, राम कुमार यादव, सुषील कुमार, संजय रजक, आकाष प्रधान सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।